गुरुवार, 10 नवंबर 2011

औरंगाबाद में आज की ताज़ा खबरे (९ नवम्बर २०११)


निरीक्षण में बंद मिला 21 आंगनबाड़ी केन्द्र

औरंगाबाद:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेवा यात्रा के शुरूआत के साथ ही अधिकारियों में हलचल तेज हो गई है। अधिकारी गांव पहुंच सरकारी योजनाओं का हकीकत देख रहे हैं। पहले न तो अधिकारी आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करते थे न स्कूलों का। आंगनबाड़ी के हालात क्या हैं यह किसी से छिपी नहीं है। बुधवार को डीएम अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों की 13 टीमों ने दाउदनगर नगर पंचायत क्षेत्र एवं गांवों आंगनबाड़ी केन्द्रों की हकीकत देखी। स्थिति देख अधिकारी दंग रह गए। गांव से ग्रामीणों की जो शिकायत जनता दरबार में पहुंचती थी हकीकत वही मिला। अधिकारियों की टीम ने 94 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि 21 आंगनबाड़ी केन्द्र बंद मिले। कई गांवों में ग्रामीणों को पता भी नहीं था कि यहां आंगनबाड़ी केन्द्र है। आंगनबाड़ी की स्थिति बदतर मिली। 17 आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति असंतोषप्रद रही। यानि की 94 में 38 आंगनबाड़ी केन्द्र की स्थिति बंद वाली रही। निरीक्षण के दौरान केन्द्रों पर अधिकारियों ने पोषाहार एवं टेक होम राशन के संबंध में पूछताछ की। लाभान्वितों ने बताया कि टेक होम राशन के तहत गर्भवती, धातृ एवं किशोरी युवतियों को तीन किलो चावल एवं डेढ़ किलो दाल देना है। अधिकांश केन्द्रों पर लाभान्वितों को तीन किलो चावल की जगह एक किलो एवं डेढ़ किलो दाल की जगह ढाई सौ ग्राम दाल मिलने की बात कही। डीएम ने बताया कि जो आंगनबाड़ी केन्द्र बंद मिले हैं उन सेविकाओं की सेवा बर्खास्त की जाएगी। जिन केन्द्रों की स्थिति ठीक नहीं है उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने बताया कि प्रावधानों के अनुसार रद करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों की तरह जन वितरण प्रणाली, मनरेगा, मध्याह्न भोजन एवं पंचायत के योजनाओं की जांच की जाएगी। जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने सभी कार्यालय प्रधानों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अपने विभाग से कार्यान्वित योजनाओं की व्यवस्था दुरुस्त रखें। जो लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने जांच टीम औरंगाबाद एसडीओ कुमार देवेन्द्र प्रोज्ज्वल, दाउदनगर एसडीओ कमल नयन, आंगनबाड़ी के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद, डीआरडीए निदेशक दिलीप कुमार, जिला योजना पदाधिकारी चन्द्रभूषण, वरीय उप समाहर्ता वकील प्रसाद सिंह, किशोर कुमार, चन्दन कुमार मंडल, दाउदनगर डीसीएलआर राजीव कुमार के नेतृत्व में गठित की गई थी। अधिकारियों के निरीक्षण से नगर पंचायत क्षेत्र एवं गांवों में हड़कंप व्याप्त है।

फर्जी चेक से साढ़े छह लाख की निकासी

औरंगाबाद :
जाली नोट के संबंध में आपने सुना होगा परंतु चेक भी जाली होता है यह चौंकाने वाली बात है। शहर के पीएनबी बैंक में जो कुछ हुआ उसे देख उपभोक्ता सशंकित हैं। यहां फर्जी चेक से 6 लाख 50 हजार रुपए निकासी का मामला प्रकाश में आया है। बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक किशोर कुमार लाल ने इस संबंध में नगर थाना में एक सप्ताह पहले प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अमित दीप मोटर्स इलाहाबाद को आवंटित चेक से शहर के रजवारी निवासी विजय जायसवाल ने छह लाख पचास हजार रुपए की निकासी की है। विजय ने अमित दीप मोटर्स को आवंटित चेक 459188 (18 अक्टूबर 2011) को अपने खाता 0502002100107680 में जमा किया। 19 अक्टूबर 2011 को चेक नंबर 022321 से 6 लाख 50 हजार रुपए की निकासी कर ली। अमित दीप मोटर्स के मालिक ने जब इससे संबंधित शिकायत इलाहाबाद के पीएनबी सिविल लाइन में दर्ज कराया कि यह चेक मेरे पास है तो इस चेक से पैसे की निकासी कैसे हुई। मामले की जब तहकीकात शुरू हुई तो औरंगाबाद में विजय द्वारा जमा किया गया चेक फर्जी पाया गया। थानाध्यक्ष वृजनंदन महतो ने बताया कि मामले में प्रबंधक के बयान पर भादसं की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत कांड संख्या 387/11 दर्ज की गई है। कांड के अनुसंधानकर्ता मनोज राम बनाए गए हैं। चर्चा है कि फर्जी चेक से बैंकों में पैसे की निकासी हो रही है। देखने में चेक असली जैसा लगता है परंतु पैसा की तरह होता है नकली। विजय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।


आयोडिन जागरूकता रथ पहुंची हसपुरा

हसपुरा (औरंगाबाद) :
आयोडिन नमक को ले उपभोक्ताओं में जागरूकता लाने के लिए निकली रथ बुधवार को हसपुरा रेफरल अस्पताल पहुंची। प्रभारी डा. मनोज कुमार ने हरी झंडी दिखा रथ को रवाना किया। स्वास्थ्य प्रबंधक अरविंद तिवारी, डीसीएम मनोज कुमार, कार्यक्रम के सदस्य आनंद झा, कमलेश शर्मा, संजीवन कुमार, स्वास्थ्य कर्मी मनीष कुमार, संदीप कुमार, अशोक कुमार उपस्थित रहे। रथ प्रखंड के विभिन्न गांवों, स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पहुंची। आयोडिन नमक की कमी से होने वाले वाले बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। प्रबंधक ने स्वास्थ्य की दृष्टि से नमक पर ध्यान देने की बात कही।

कोर्ट हाजत में कैदियों ने किया हंगामा

औरंगाबाद :
कोर्ट हाजत में बुधवार शाम कैदियों ने जमकर हंगामा किया। जेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कोर्ट हाजत से जेल जाने को कैदी तैयार नहीं थे। शाम 6 बजे तक समझौते का प्रयास चलता रहा। हंगामा कर रहे कैदी शंभू कुमार, काश्मीर कुमार, अजय सिंह, शशि कुमार, विजय यादव, विमलेश कुमार यादव ने कहा कि कोर्ट में पेशी के बाद भी हमें हाजत में बंद रखा जाता है। शाम चार बजे तक भी कोर्ट हाजत से बंदियों को जेल नहीं ले जाया जाता है। सुबह 9 बजे बंदी जेल से बाहर निकलते हैं और शाम छह बजे तक कोर्ट हाजत में बंद रहते हैं। 9 घंटे तक कैदियों को बिना शौचालय के हाजत में बंद रखा जाता है। किसी बंदी को शौचालय लगता है तो उसे डांटकर पुलिसकर्मी चुप करा देते हैं। कोर्ट हाजत में बना शौचालय भर गया है जिस कारण बंदियों को परेशानी होती है। हंगामा कर रहे कैदियों को नगर थानाध्यक्ष वृजनंदन महतो ने शांत कराया। समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। नगर थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद कैदी जेल जाने को तैयार हुए। उधर पूछे जाने पर जेलर लालबाबु सिंह ने बताया कि जेल में कड़ाई की गई है जिस कारण बंदी बेवजह के हंगामा कर रहे हैं। बंदी जेल में मोबाइल रखना चाहते हैं जो मेरे रहते संभव नहीं है। जेलर ने बताया कि कुछ दिन पहले कैदियों के पास से मोबाइल बरामद की गई है और इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।


सहकारिता मंत्री के गांव पकड़ी गई बिजली चोरी

औरंगाबाद :
सूबे के सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह के गांव सोखेया में विद्युत विभाग के अभियंताओं ने बुधवार को छापेमारी की। चोरी की बिजली जलाते छह ग्रामीणों के घरों से टोका तार जब्त किया। कार्यपालक अभियंता प्रणव कुमार, सहायक अभियंता अभय कुमार रंजन एवं कनीय अभियंता वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि मंत्री के गांव में ग्रामीण चोरी की बिजली जलाते थे। किसी ने विभाग से कनेक्शन नहीं लिया था। मामले में अभियंताओं ने मुफ्फसिल थाना में ग्रामीण शिवमंगल सिंह, संजय सिंह, यमुना सिंह, मिथिलेश शर्मा, करीमन सिंह एवं विनोद सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। सभी पर एक किलो वाट विद्युत चोरी करने का आरोप लगाया गया है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि ग्रामीणों के खिलाफ सात सात हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उधर पूछे जाने पर सहकारिता मंत्री ने बताया कि बिजली चोरी करना राष्ट्रीय संपत्ति का नुकसान है। अगर मेरा बाप और भाई भी इस मामले में पकड़े जाएं तो मैं इसकी निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि विभाग ने क्या कार्रवाई किया है यह हमें पता नहीं है। उधर मंत्री के गांव में छापेमारी से गांवों में हड़कंप व्याप्त है। छापेमारी की सूचना सुन दूसरे गांव के ग्रामीणों ने तार से टोका हटाना शुरू कर दिया है।


अपराधियों ने मुंशी को किया अगवा 

गोह (औरंगाबाद) :

गोह थाना के हमीदनगर स्थित मंगला भट्ठा से मंगलवार रात्रि सशस्त्र अपराधियों ने सड़क निर्माण के मुंशी उपेन्द्र यादव को अगवा कर लिया है। छह की संख्या में रहे अपराधी भट्ठा पहुंचे और उपेन्द्र के साथ सोए मजदूर पिंटू मिश्रा, दिलीप तिर्की, मथुरा मुंडा की पिटाई की। मामले की लिखित सूचना परिजनों ने थाना को दिया है। डीएसपी मो. अजहर ने बताया कि मुंशी की बरामदगी के लिए गोह, उपहारा एवं हसपुरा थाना में छापेमारी की जा रही है। मामला ठेकेदारी को लेकर बताया जाता है। पुलिस ने बताया कि गोह थाना के खोजी गांव निवासी उपेन्द्र हमीदनगर से बिलारु तक लगभग तीन किलोमीटर तक बन रही पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में मुंशी है। कार्य बागेश्वरी कन्सट्रक्सन कंपनी के द्वारा कराया जा रहा है।


स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

 ओबरा (औरंगाबाद) :

 सहारा इंडिया कार्यालय सभागार में बुधवार को द्वितीय स्थापना दिवस समारोह पर नंद किशोर प्रसाद की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गई। उद्घाटन जोनल मुख्य महाप्रबंधक एनके पाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। जोनल महाप्रबंधक, रिजनल मैनेजर धीरेन्द्र प्रसाद, जोनल संपर्क पदाधिकारी किशोर अग्रवाल एवं सेक्टर मैनेजर प्रदीप कुमार ने कहा कि सहारा परिवार शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने में जुटी है। समाज में सबसे निचले तबके के नागरिकों को पैसा संचय करने का गुर सिखाया है। देश की उन्नति में सहारा का सहयोग सराहनीय रहा है। अभिकर्ता प्रदीप मिश्रा, रामजी प्रसाद, कामता प्रसाद, मोहन प्रसाद, राजेश कुमार, फील्ड अफसर राजेश कुमार, वेद प्रकाश, मोहन प्रसाद सोनी, गुड्डू कुमार, ममता कुमारी, सोनी देवी उपस्थित थे।




समस्या सुनने गांव पहुंचे विधायक

 रफीगंज (औरंगाबाद) :

जदयू विधायक अशोक कुमार सिंह ने बुधवार को ढोसिला पंचायत के आधे दर्जन गांवों का दौरा किया। ग्रामीणों से भेंट की और उनकी समस्या सुनी। पूछा कि तकलीफ बताइए हम उसके निदान का प्रयास करेंगे। अकौनी, नीमा वाजित, चातर, माड़ीपुर, फेसरा, ढोसिला खुर्द, ढोसिला कला एवं नीमा चतुर्भुज गांव में विधायक ने ग्रामीणों की समस्या सुनी। आंगनबाड़ी केन्द्र माड़ीपुर का जर्जर भवन देख विधायक भड़के और डीपीओ को स्थिति से अवगत कराया। तत्काल भवन निर्माण कराए जाने का आदेश दिया। महादलित मुनारिक राम ने मंदिर में चापाकल लगाने की मांग की। नीमा वाजित के ग्रामीणों ने पन्द्रह दिन पूर्व हुए सड़क दुर्घटना में थाना प्रभारी द्वारा निर्दोष लोगों को फंसाए जाने की शिकायत की तो विधायक ने थानाध्यक्ष जांच करने का आदेश दिया। फेसरा गांव के ग्रामीणों ने अहरा उड़ाही एवं तालाब में घाट निर्माण की मांग की। वार्ड सदस्या प्रमिला देवी ने चापाकल लगाने का मांग किया। पूर्व उपप्रमुख राजेन्द्र सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष अर्जुन सिंह, उपप्रमुख अशोक सिंह, पंचायत समिति सदस्य हरेन्द्र सिंह, ढोसिला पंचायत के मुखिया विनय कुमार सिंह, सरपंच रामकेवल प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य संजय विश्वकर्मा, सुरजीत कुमार सिंह, उदय सिंह, दिलीप सिंह, सत्येन्द्र राम उपस्थित थे।



बुधवार, 9 नवंबर 2011

औरंगाबाद में आज की ताजा खबरे ( ८ अक्टूबर २०११ )

औरंगाबाद में ग्रामीण बैंक के 7 लाख रुपए लूटे

औरंगाबाद,  :
बोलेरो पर सवार सशस्त्र अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एनएच 98 (पटना रोड) स्थित मंजुराही मोड़ के पास कारा मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के सात लाख रुपए लूट लिए। औरंगाबाद पीएनबी बैंक से सहायक प्रबंधक अंजनी कुमार पाण्डेय मारुति वैन (बीआर18ए-2525) से पैसा लेकर कारा जा रहे थे कि रास्ते में यह घटना घटी। लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने सहायक प्रबंधक, चपरासी सुरेन्द्र प्रसाद, चालक विपिन बिहारी सिन्हा की पिटाई की। सहायक प्रबंधक के अनुसार मारुति वैन जैसे ही मंजुराही गांव मोड़ के पास पहुंची की पीछे से बिना नंबर की बोलेरो पर सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर वाहन को रुकवाया। हथियार का भय दिखाते हुए सभी को अपने कब्जे में ले लिया और गाड़ी में रहे सात लाख रुपए लूट लिए। अपराधियों ने चालक की मोबाइल भी छिन ली। पैसा लूटने के बाद सभी अपराधी बोलेरो से जीटी रोड की ओर भाग निकले। लूट की सूचना मिलते ही एसपी डा. सिद्धार्थ ने डीएसपी पीएन साहू एवं मुफ्फसिल थानाध्यक्ष कामेश्वर सिंह को घटनास्थल पर भेजा। पुलिस ने घटनास्थल पर बैंक कर्मियों से पूछताछ की। थानाध्यक्ष प्रबंधक, चपरासी एवं चालक को साथ लेकर पीएनबी पहुंचे और इस पूरे मामले की जांच की। मामले की प्राथमिकी सहायक प्रबंधक एके पाण्डेय के बयान पर दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी थाना क्षेत्र की सीमा सील कर पैसा की बरामदगी एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। लूट के बाद पुलिस के द्वारा विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान लगाया गया।

रामनगर में अपराधियों ने ट्रैक्टर फूंकी

औरंगाबाद/ओबरा,
खुदवां थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में सशस्त्र अपराधियों ने सोमवार रात्रि मोहन कुमार उर्फ शम्भु प्रसाद का ट्रैक्टर फूंक दिया। शम्भु के घर पर चढ़कर अपराधियों ने गाली गलौज की। शम्भु ने पुलिस को बताया कि रात्रि करीब एक बजे दस-बारह की संख्या में हथियारबंद पहुंचे और कुर्बान मियां के दरवाजे के पास खड़ी ट्रैक्टर बीआर-26ए-3254 को किसी तरह स्टार्ट कर विशुनपुरा रोड ले गये। वहीं पर तेल छिड़कर ट्रैक्टर में आग लगा दी। एसडीपीओ मो. अजहर ने घटना की पुष्टि करते हुए कि शम्भु खुदवंा थाना में एसपीओ का कार्य करता था। उसने पुलिस को बताया है कि चंदा पंचायत मुखिया रंजीत राजवंशी एवं उनके गुर्गो ने ट्रैक्टर को जलाया है। तीन दिन पहले मुखिया ने गाली गलौज करते हुए ट्रैक्टर जलाने की धमकी दी थी। एसडीपीओ के अनुसार मामले में मुखिया समेत पांच नामजद अभियुक्त बने हैं। उन्होंने इस घटना को नक्सली घटना होने से इनकार किया। कहा कि कांड दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है।


जर्जर सड़क है विधायकजी इसे बनवाइए

रफीगंज (औरंगाबाद), निज प्रतिनिधि : जदयू विधायक अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार को कृषि सह प्रशिक्षण भवन में जनता दरबार लगा ग्रामीणों की समस्या सुनी। भूजल सिंचाई योजना, केसीसी, जन वितरण प्रणाली में अनियमितता संबंधित 45 आवेदन प्राप्त हुए। विधायक के समक्ष लट्टा एवं सिहुली गांव से पहुंचे ग्रामीणों ने तिनेरी पथ के जर्जर होने का जिक्र किया। कहा कि इसे बनवाइए विधायक जी। विधायक ने चुटकी लेते हुए कहा कि इसके अभिकर्ता एक नेता के रिश्तेदार हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत राशि का 90 प्रतिशत राशि निर्गत हो चुका है परंतु दस वर्षों में 20 प्रतिशत कार्य भी नहीं किया गया। अंचल अधिकारी शिवशंकर सिंह, कनीय अभियंता पीएचईडी जनक सिंह, सीडीपीओ आशा कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोजीब अंसारी, पशुपालन पदाधिकारी डा. दिनेश चौधरी, बीस सूत्री अध्यक्ष अर्जुन सिंह, पूर्व उपप्रमुख राजेन्द्र सिंह, दिलीप सिंह, मुखिया पप्पू सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मंटू सिंह, पंचायत समिति सदस्य जगत शर्मा उपस्थित थे। विधायक ने बताया कि जनता दरबार के दूसरे दिन एक पंचायत का दौरा करेंगे। गांव पहुंच ग्रामीणों की समस्या सुन उसका निराकरण करेंगे।


तीन महीने की पाबंदी व्यवसायी हित में

औरंगाबाद,  :
बैंक ड्राफ्ट एवं चेक की लाइफ घटने से व्यवसायी खुश हैं। व्यवसायियों को लग रहा है उन्हें चेक भुनाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जिस चेक के पैसे के लिए उन्हें छह माह तक टकटकी लगानी पड़ती थी अब तीन माह के अंदर ही बैंक एकाउंट में पैसे आ जाएंगे। आम किसानों को ड्राफ्ट भुनाने की समस्या से जूझना पड़ेगा। कारण, पहले ड्राफ्ट बगैर एकाउंट के भंज जाता था परंतु अब बैंक में एकाउंट खोलवाना अनिवार्य होगा। एसबीआई के मुख्य प्रबंधक ओमप्रकाश सिंह रिजर्व बैंक के निर्णय को ग्राहकों के हित में बताते हैं। कहते हैं कि इससे ग्राहकों की परेशानी कम होगी। उन्होंने कहा कि वैसे भी बैंक ग्राहकों को सुविधा देने के लिए बैंकिंग प्रणाली में नित्य प्रतिदिन परिवर्तन कर रही है। ग्राहकों की सेवा के लिए एटीएम, मोबाइल बैंकिंग, एसएमएस अलर्ट, इंटरनेट, आरटीजीएस, एनईएफटी जैसे सुविधाएं दी गई है। बैंकिंग प्रणाली में बदलाव पर देव प्रखंड के खडीहा गांव निवासी संजय सिंह ने बताया कि पहले किसानों को धान अथवा चावल बेचने पर एफसीआई अथवा एसएफसी से दिए गए ड्राफ्ट बिना एकाउंट के बैंकों में भंज जाते थे अब किसानों को परेशानी होगी। पेट्रोल पंप व्यवसायी टीकु खेमका ने कहा कि आरबीआई के द्वारा चेक अथवा ड्राफ्ट की वैधता तीन माह किए जाने से व्यापारियों में खुशी है।

रैली को सफल बनाने का निर्णय

नवीनगर (औरंगाबाद),
एनटीपीसी दैनिक वेतन भोगी मजदूर संघ की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष मदन प्रसाद वैश्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बिहार प्रदेश भारतीय मजदूर संघ के प्रभारी शिवनारायण मेहता ने संगठन के कार्यो पर प्रकाश डाला। कहा कि 23 नवम्बर को रामलीला मैदान नई दिल्ली में हो रही मजदूर रैली को सफल बनाएं। यहां से संख्या में मजदूर दिल्ली पहुंचें। भ्रष्टाचार व महंगाई पर रोक लगाने, विदेशों में जमा काला धन वापस लाने, जमा कर्ताओं की सूची प्रकाशित करने एवं अन्य मांगों को लेकर संसद भवन के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा। रैली को सफल बनाने के लिए तैयारी समिति का गठन किया गया। रघुराज सिंह कार्यालय मंत्री बनाए गए। सरकार द्वारा घोषित मजदूरी एवं अन्य सुविधा के लिए मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल कंपनी से मिलकर ज्ञापन देंगे। महासचिव वीरेन्द्र दूबे, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, अरविंद पाण्डेय, रमाकांत सिंह, करुणाकरण मिश्र, विनोद गुप्ता, गौतम ठाकुर, शैलेन्द्र प्रताप, नंद कुमार उपस्थित थे।

वीरेन्द्र बने नवीनगर भाजपा नगर अध्यक्ष


औरंगाबाद,  :
भाजपा जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने नवीनगर के गुरदी गांव निवासी वीरेन्द्र कुमार सिंह को नगर भाजपा अध्यक्ष मनोनित किया है। इससे पहले बैकुंठनाथ त्रिपाठी अध्यक्ष बनाए गए थे। बताया जाता है कि वे संगठन का कार्य सही ढंग से कर पा रहे थे जिस कारण हटाया गया है। वैसे पूछे जाने पर अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। चर्चा है कि भाजपा जिला अध्यक्ष ने संगठन हित में कार्य न करने वाले पार्टी पदाधिकारियों की सूची तैयार की है। जो लोग सक्रिय नहीं रहेंगे उन्हें पद से हटाया जाएगा।

आयोडीन नमक को ले निकली जागरूकता रथ


औरंगाबाद,  :
आयोडीन युक्त नमक को ले उपभोक्तओं में जागरूकता के लिए मंगलवार को रथ निकली। सदर अस्पताल में डीएस डा. राजेन्द्र प्रसाद, सदर प्रखंड प्रभारी डा. जर्नादन प्रसाद, डा. कुमार महेन्द्र प्रताप, डीपीएम सागर ओझा, अस्पताल प्रबंधक ठाकुर चंदन सिंह ने हरी झंडी दिखा रथ को रवाना किया। डीपीएम ने बताया कि यह रथ सभी प्रखंडों का दौरा करेगी और ग्रामीण उपभोक्ताओं को आयोडीन युक्त नमक के प्रयोग पर जागरूकता लाएगी। कहा कि नमक में आयोडीन की मात्रा की जांच नजदीक के अस्पताल अथवा आगनबाड़ी केन्द्रों पर कराने की सुविधा उपलब्ध है। यूनिसेफ के सीडीयन कोर्डीनेटर निरज कुमार ने आयोडीन के बारे में जानकारी दी। कहा कि आयोडीन की कमी से गर्भवती महिलाओं में गर्भपात का खतरा बढ़ जाता है। बच्चा समय से पहले या मरा हुआ पैदा हो सकता है। बच्चे की शारीरिक अथवा मानसिक वृद्धि में कमी आती है। बच्चा अपंग हो सकता है। बच्चों के मृत्यु दर में वृद्धि होती है। वयस्कों में घेंघा रोग हो सकता है। मरीजों को आयोडीन रहित नमक का प्रयोग खाने में नहीं करने की बात कही।

बगैर चिकित्सक के चल रहा पशु अस्पताल

ओबरा (औरंगाबाद),  :
सरकार पशुपालकों को बढ़ावा देने की बात कहती है। पशुपालकों के हित में कई योजनाएं चलाई जा रही है परंतु पशु अस्पताल में चिकित्सक नहीं है। ओबरा प्रखंड मुख्यालय में पशु अस्पताल का भवन देखने में चकचक है परंतु यहां चिकित्सक नहीं हैं। बगैर चिकित्सक के यह अस्पताल चल रहा है। चिकित्सक के नहीं रहने से पशुपालकों को परेशानी होती है। स्थिति यह है कि पशुपालक पशु को लेकर दूसरे जगह इलाज के लिए जाते हैं। एक वर्ष पहले पशु चिकित्सक डा. संजय कुमार का तबादला हो गया। उनके चले जाने के बाद से यहां किसी चिकित्सक का पदस्थापन नहीं हुआ है। जुलाई से दिसम्बर 2010 तक फेसर के पशु चिकित्सा पदाधिकारी गोकुल लाल प्रभार में रहे। उनके फेसर चले जाने के बाद डिहरा के पशु चिकित्सक डा. जयप्रकाश नारायण प्रभार में हैं परंतु वे सप्ताह में एक दिन कुछ घंटों के लिए आते हैं। रात्रि प्रहरी आनंद मोहन ने बताया कि चिकित्सक के नहीं रहने के कारण पशुपालक वापस लौट जाते हैं। पूर्व मुखिया शंभू प्रसाद, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सुरेश पासवान, समाजसेवी कृष्णा भगत, ओबरा पैक्स अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार, पशुपालक डा. उपेन्द्र वर्मा ने चिकित्सक के पदस्थापन की मांग किया है।

अस्पताल में प्रसव के बाद महिला मरी

औरंगाबाद,  :
सदर अस्पताल में सोमवार शाम प्रसव के बाद कुटुम्बा थाना के नेउरा गांव निवासी मनोज राम की पत्‍‌नी बबिता देवी की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। बाद में किसी तरह मामला को शांत कराया गया। अस्पताल प्रबंधक ठाकुर चंदन सिंह ने बताया कि प्रसव के बाद महिला को खून की आवश्यकता पड़ी। बबिता को खून चढ़ाने के लिए परिजनों को रेडक्रास में ब्लड देने के लिए कहा गया तो महिला के कोई भी परिजन ब्लड देने को तैयार नहीं हुए। ब्लड नहीं देने के कारण खून उपलब्ध नहीं हुआ और बबिता की मौत हो गई। कहा कि महिला के प्रसव के पहले एवं बाद में डा. लालसा सिन्हा एवं रामभजन चौधरी के द्वारा इलाज किया गया था। बता दें कि इससे पहले भी इलाज के दौरान महिला की मौत को लेकर हंगामा हुआ है।

रफीगंज में बैंकर्स कमिटी की बैठक


रफीगंज (औरंगाबाद),  :
 प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को परिक्ष्यमान उप समाहर्ता विजयंत कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमिटी की बैठक की गई। उपस्थित अग्रणी बैंक प्रबंधक एमएन मिश्रा ने सरकारी योजनाओं में बैंकों के रवैये पर असंतोष जताया। सीओ शिवशंकर सिंह, प्रसार पदाधिकारी नंद कुमार गुप्ता, प्रखंड आत्मा के अध्यक्ष शिवरंजन शर्मा, प्रबंधक पीएनबी एके पाडेय, प्रबंधक इंडियन बैंक वीरेन्द्र पाल, कासमा के प्रबंधक अर्जुन प्रसाद उपस्थित थे। एलडीएम ने बताया कि केसीसी से संबंधित 300 आवेदन विभिन्न बैंकों में भेजे गए थे जिसमें मात्र 35 मामलों का निष्पादन किया गया है। सभी बैंक प्रबंधकों को तीन दिनों में आवेदनों का निष्पादन करने का आदेश दिया गया है। एसजीएसवाई के तहत गठित समूहों को 31 दिसम्बर तक हर हाल में ऋण मुहैया कराया जाए।

युवा जदयू अध्यक्ष को ले पार्टी में खींचतान


औरंगाबाद, :
युवा जदयू जिलाध्यक्ष को ले पार्टी में खींचतान शुरू हो गई है। जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह की उपस्थिति में रविवार को युवा जदयू जिलाध्यक्ष नीलमणि उर्फ टुनटुन ने जिला कमिटी की घोषणा की थी। प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कमेटी के सदस्यों के नाम घोषित किए थे। अखबार में बयान देख रफीगंज प्रखंड के लट्टा गांव निवासी अनिल कुमार भड़क उठे और युवा जदयू के अध्यक्ष होने का दावा जताने लगे। उन्होंने प्रेस में युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष फैसल रहमान का पत्र दिया और कहा कि मैं 10 सितम्बर 2011 को अध्यक्ष बना हूं। अब तक इसकी सूचना पार्टी नेताओं को क्यों नहीं दी के सवाल पर कहा कि व्यस्तता के कारण ऐसा नहीं कर सका। अनिल ने पार्टी जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह पर तानाशाह एवं हिटलरशाह होने का आरोप लगाया है। कहा है कि वे जदयू को जिले में डूबो देना चाहते हैं परंतु हम इस मामले में चुप नहीं बैठने वाले हैं। पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह एवं युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष फैसल रहमान को देंगे। उधर जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने कहा कि मैं कोई लट्टा के अनिल को नहीं जानता। लट्टा का कोई अनिल जदयू का सदस्य नहीं है। जो व्यक्ति प्राथमिक सदस्य नहीं है वह जिलाध्यक्ष कैसे बन सकता है। दो माह पहले अध्यक्ष का पत्र मिला था तो उन्होंने इसकी जानकारी प्रेस एवं पार्टी के नेताओं को क्यों नहीं दी। उन्होंने कहा कि अनिल का लगाव कांग्रेस से रहा है और पिछले विधानसभा चुनाव में भी वे कांग्रेस का झंडा ढो रहे थे। उम्र पर भी चैलेंज करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि युवा जदयू का अध्यक्ष बनने के लिए 35 वर्ष का होना जरूरी है। जो व्यक्ति पार्टी का सदस्य नहीं है और पार्टी के खिलाफ बयान दे यह गलत है। नीलमणि युवा जदयू के जिलाध्यक्ष हैं और जिले के सभी कार्यक्रमों में सक्रिय रहते हैं। प्रदेश अध्यक्ष को पूरी स्थिति की जानकारी दे दी गई है।

पूर्व जिला पार्षद के पुत्र समेत आठ गए जेल


औरंगाबाद,  :
मुफ्फसिल थाना के परसा एवं करमा भगवान गांव के बधार में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर हुई खूनी संघर्ष में पुलिस ने आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। सभी अभियुक्त पूर्व जिला पार्षद के समर्थक हैं। थानाध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने बताया कि पूर्व जिला पार्षद राणा प्रताप सिंह के पुत्र सचिन कुमार, भाई समर प्रताप सिंह, लक्ष्मी प्रताप सिंह, डिहरी पोईवां गांव निवासी मनोज कुमार सिंह, सिमरीया गांव निवासी प्रमोद सिंह, नंद सिंह, जम्होर थाना के रामपुर गांव निवासी गोविंद कुमार सिंह एवं बारूण थाना के सनथुआ गांव निवासी संतोष कुमार सिंह को जेल भेजा गया है। इनके अलावा राणा प्रताप सिंह, वृंदा सिंह, अनिल सिंह, सुनील सिंह, मिंटू सिंह पर 107 की कार्रवाई की गई है। दूसरे पक्ष से परसा गांव निवासी अशोक कुमार सिंह, गोपाल सिंह, रामजी सिंह, संतोष सिंह, नितेश सिंह, रितेश सिंह, अनंत मोहन सिंह, चुनमून, अमृत राज उर्फ बंटी, राजेन्द्र सिंह, ललिता प्रसाद सिंह, जगेश्वर सिंह, पिंटू कुमार सिंह, कामता सिंह, डब्लू सिंह, बब्लू सिंह, मंटू सिंह, रिंकू सिंह, भोला सिंह पर 107 की कार्रवाई की गई है। दोनों पक्षों के अभियुक्तों के विरूद्ध भादंस की धारा 147, 148,149, 341, 342, 323, 324, 325, 307,447, 504, 27 आ‌र्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस लाइन में जवानों की दक्षता ट्रेनिंग
औरंगाबाद,  :
समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों, सड़क जाम कर नारेबाजी करने वाले उपद्रवियों से निपटने को पुलिस लाइन में नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। मंगलवार को प्रशिक्षण के दौरान यह बताया गया कि भीड़ को पहले समझाइए और अगर बात न बने तो अग्रतर कार्रवाई करें। आक्रोशित भीड़ को कैसे नियंत्रित करना है, पब्लिक से कैसे निपटा जाए इसका प्रशिक्षण दिया गया। एक तरफ पब्लिक बने जवान बिजली समस्या को ले प्रदर्शन कर रहे थे तो दूसरी तरफ वर्दी में रहे जवान उन्हें समझाने का प्रयास। पब्लिक बने पुलिसकर्मी वर्दी पहने सुरक्षा बलों पर पथराव करते हैं। समझाने पहुंचे दारोगा और जमादार को भीड़ बंधक बना लेती है। इससे निपटने के लिए दंगा नियंत्रण वाहन पहुंचती है। उस पर सवार लाठी लिए जवान उतरते हैं और भीड़ को खदेड़ने लगते हैं। भीड़ नियंत्रित नहीं होती है तो हथियार लिए जवान हवाई फायरिंग करते हैं। भगदड़ में घायल हुए पब्लिक को एम्बुलेंस से इलाज के लिए कैसे अस्पताल पहुंचाया जाए इसकी जानकारी दी गई। एएसपी अभियान अरुण कुमार, डीएसपी पीएन साहु, मेजर एके झा, सार्जेन्ट मेजर प्रदीप चौधरी, दारोगा इन्द्रमा सिंह, सिपाही राजकुमार के अलावा अन्य पुलिसकर्मियों ने जवानों को प्रशिक्षण दिया। दो दिनों तक एसपी डा. सिद्धार्थ ने पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया।

लूट की घटना के बाद बैंक में सन्नाटा

ओबरा (औरंगाबाद), निज प्रतिनिधि : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक कारा में मंगलवार को सन्नाटा रहा। सात लाख रुपए लूट की सूचना जैसे ही प्रबंधक प्रेम नारायण सिंह को मिली वे औरंगाबाद के लिए निकल पड़े। बैंक में सुधीर चन्द्र झा कार्य करते मिले परंतु सन्नाटा दिखा। मदरसा इस्लामिया कारा के मो. नेहालुद्दीन अंसारी 50 हजार रुपए निकालने बैंक पहुंचे। बैंक कर्मी ने उन्हें बैंक में इतने रुपए न होने की बात कही। कहा कि 50 की जगह 20 से काम चलाइए। बैंक का पैसा लूटा गया है जिस कारण पैसा कम है। कारा निवासी संतोष कुमार, शंभू प्रसाद, कुरमाईन निवासी वीरेन्द्र कुमार भी पैसा निकालने पहुंचे थे परंतु उन्हें पैसा नहीं मिला। राधे बिगहा के नारायण सिंह ने बैंक में कुछ रुपए जमा किए। लूट की सूचना के बाद दाउदनगर एसडीपीओ मो. अजहर बैंक पहुंचे और कर्मियों से पूछताछ की। लूट की सूचना से कारा बाजार में भी सन्नाटा रहा।








 


मंगलवार, 8 नवंबर 2011

औरंगाबाद में आज की ताजा खबरे (७ नवम्बर )

मेले से किसान लाभ उठाएं


मदनपुर (औरंगाबाद),  :
 नव सृजित राजकीय प्राथमिक विद्यालय दधपी परिसर में सोमवार को इफको द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह ने किसानों को खेती के तरीके बताए। कहा कि किसानों के लिए कृषि मेला लगाया जा रहा है। मेला से किसान लाभ उठाएं। अध्यक्षता उपप्रमुख रमेन्द्र कुमार सिंह एवं संचालन क्षेत्रीय प्रबंधक सोमेश्वर सिंह ने किया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा. राजीव कुमार सिंह ने वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के गुर सिखाए। गेहूं के अलावा दलहन एवं तेलहन की खेती पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। खेती में बरमी कम्पोस्ट एवं जैविक खाद के प्रयोग पर बल दिया। धन्यवाद ज्ञापन पैक्स अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने किया। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक गया के एसपी सिंह, उप क्षेत्र प्रबंधक विनय कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य युगेश प्रसाद वर्मा, रतनेश कुमार, पूर्व पैक्स अध्यक्ष हरेन्द्र कुमार, कुणाल प्रसाद, जदयू नेता रंजन कुमार, विषय वस्तु विशेषज्ञ समेत किसान उपस्थित थे।


खूनी संघर्ष मामले में 32 बने नामजद


औरंगाबाद,  :
सोमवार को जमीन को लेकर परसा गांव में हुए खूनी संघर्ष में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में 32 नामजद अभियुक्त बने हैं। परसा गांव निवासी संतोष कुमार सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में करमा भगवान गांव निवासी पूर्व जिला पार्षद राणा प्रताप सिंह, समर प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, लक्ष्मी प्रताप सिंह, संतोष कुमार सिंह, गोविंद सिंह, नंद सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, वृंदा सिंह, सुनील सिंह, अनिल सिंह एवं पिंटू सिंह नामजद अभियुक्त बने है। पुलिस ने भादसं की धारा 307 एवं 27 आ‌र्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 315/11 दर्ज की है। दूसरी प्राथमिकी करमा भगवान के राणा प्रताप सिंह द्वारा दर्ज कराई गई है जिसमें परसा गांव के अशोक कुमार सिंह, गोपाल सिंह, रामजी सिंह, संतोष सिंह, नितेश, रितेश, आनंद, चुनमुन, अमृत राज, राजेन्द्र सिंह, ललिता कुमार सिंह, जयईश्वर सिंह, पिंटू सिंह, डब्बू, बबलू, मंटू, रिंकू एवं भोला अभियुक्त बने हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 12 को गिरफ्तार कर अस्पताल में इलाज करा रही है।


क्या है जमीन विवाद मामला?


औरंगाबाद,  :
परसा गांव के 22 बिघा जमीन को लेकर छिड़ी जंग का मामला पुराना है। जानकार सूत्र बताते हैं कि यह जमीन परसा गांव निवासी जनार्दन सिंह की थी। जनार्दन सिंह को कोई संतान नहीं था जिस कारण उन्होंने अपनी भगनी सिमरा थाना के अजनिया गांव निवासी कमली देवी को जमीन दे दी। कमली के पति रामएकबाल सिंह कोल फिल्ड में काम करते थे। नौकरी के दौरान ही उनकी मौत हो गई। पति के मौत के बाद कमली ने नौकरी की परंतु उसकी भी मृत्यु हो गई। कमली के पुत्र सुधीर कुमार से करमा भगवान गांव के उदय नारायण सिंह एवं वृंदा सिंह ने 17 बिघा जमीन लिखवा ली। इस जमीन पर परसा गांव निवासी शालिकग्राम सिंह उर्फ चमरु सिंह के परिजनों का कब्जा है। कब्जा को लेकर ही सोमवार को खूनी संघर्ष हुआ जिसमें दोनों तरफ से 12 घायल हुए।


ईद-उल-जोहा पर रही गहमागहमी


औरंगाबाद,  :
दरिया में बहा दो रंजिश, अब अमन की कुछ बात हो, मेरे देश में खुशहाली हो, बस इत्मीनान से एक मुलाकात हो। इसी जुमले के साथ सोमवार को समर्पण और बलिदान का प्रतीक ईद-उल़-जोहा (बकरीद) मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह एवं मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिल बधाई दी। अपने पारंपरिक लिबास में लोग एक दूसरे से मिले।
बकरीद पर मुसलमान भाईयों ने बकरे की कुर्बानी दी। शहर के पठानटोली, कुरैशी मोहल्ला, टिकरी रोड, अलीनगर, इस्लाम टोली, शाहगंज, नावाडीह रोड में बकरीद को ले पूरे दिन उत्सव सा माहौल रहा। पठान टोली के खान इमरोज ने बताया कि यह पर्व अल्लाह के लिये अपने चहेते की कुर्बानी करने के उपलक्ष्य में मनायी जाती है। वैसे ईद-उल़-जोहा पर्व की दूसरी विशेषता यह है कि सिर्फ इसी ईद पर साल में एक बार मक्का शरीफ में हज होता है जहां दुनियां भर के मुसलमान दूर-दराज का सफर तय कर एक जगह जमा हो इस्लाम के एकरहम फरीजे को याद करते है।
बकरीद पर बच्चों ने एक दूसरे को गले मिल बधाई दी। जामा मस्जिद के पास नमाज के समय सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। कई जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी। टड़वां गांव में आफताब खान उर्फ गांधी खान के घर लोगों का हुजूम जुटा और सभी ने एक दूसरे को बधाई दी। राजद के सुबोध कुमार सिंह, नेहाल खान, मुरारी प्रसाद उपस्थित रहे। ओबरा संवाददाता के अनुसार बकरीद पर मुस्लिम भाईयों ने ओबरा मस्जिद एवं इमामबाड़ा में नमाज अदा की। मनोरा दरगाह, कारा मस्जिद में नमाजियों की भीड़ रही। मो. इरफानुल हक, मो. मुस्तफा ने बताया कि हजारों वर्ष पूर्व हजरत इब्राहिम सलाम ने अपने बेटे की कुर्बानी देने लगे तो वहां फरिश्ते ने दुमा को बैठा दिया। उसी दिन से कुर्बानी में बकरों की बली दी जाती है।
थानाध्यक्ष असगर इमाम ने सभी को बकरीद की बधाई दी। पूर्व मुखिया शंभू प्रसाद, अनिल मालाकार, गुडडू कुमार, अभिमन्यू शर्मा, सुरेश पासवान, इरफानुल हक, मो. मुख्तार, सत्येन्द्र कुमार, अरविंद शर्मा उपस्थित रहे। मदनपुर संवाददाता के अनुसार खुशी, प्रेम व भाईचारा का प्रतीक पर्व बकरीद शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। रफीगंज संवाददाता के अनुसार सोमवार को जामा मस्जिद, मदीना मस्जिद एवं चरकावां ईदगाह में बकरीद का नमाज अदा किया गया। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी।
गोह एवं हसपुरा संवाददाता के अनुसार कुर्बानी का पर्व बकरीद प्रखंड मुख्यालय एवं गांवों में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। शांति, समृद्धि और बलिदान के लिए मानवता और भाईचारा के प्रतीक गोह, जैतिया, मीरपुर, देवहरा, बेला, उपहारा, डंडवा, प्राणपुर एवं महदीपुर के मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा की गई।


कनाप में हटाया गया अतिक्रमण


दाउदनगर (औरंगाबाद),  :
 उच्च न्यायालय के आदेश पर रविवार को दाउदनगर प्रखंड के कनाप गांव से अतिक्रमण हटाया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच एसडीओ कमल नयन, डीएसपी मो. अजहर ने अतिक्रमण हटाया। ग्रामीणों के विरोध के कारण अतिक्रमण हटाने में अधिकारियों को पसीना छूटे। अतिक्रमण हटाने जैसे ही अधिकारी गांव पहुंचे ग्रामीणों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी। कहा कि जाड़े के इस मौसम में कहां रहेंगे। मेरे पास न कोई जमीन है और न मकान। अधिकांश महादलित परिवार के लोग थे जिस कारण अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने में परेशानी झेलनी पड़ी। ग्रामीणों के विरोध का अंदाजा अधिकारियों को थी जिस कारण पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। बताया जाता है कि दाउदनगर अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ कनाप गांव में जमे थे। डीएसपी के अनुसार कुछ घरों को तोड़ा गया है। विरोध के कारण अतिक्रमण हटाने में परेशानी हुई। बताया जाता है कि जिस समय अधिकारी अतिक्रमण हटाने को सख्त हुए तो ग्रामीण रोने और चिल्लाने लगे। डीएसपी के अनुसार कुछ अतिक्रमण बाद में हटाया जाएगा। बहरहाल अतिक्रमण हटाने को ले कनाप गांव में तनाव व्याप्त है। बताया जाता है कि गांव के ही किसी व्यक्ति ने अतिक्रमण हटाने के लिए उच्च न्यायालय में अर्जी दाखिल किया था जिस पर न्यायालय ने यह आदेश दिए।

लगते ही सूख गए मनरेगा के पौधे

ओबरा (औरंगाबाद),  :
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में मनरेगा के तहत लगाए गए वृक्ष सूख रहे हैं। देखरेख के अभाव में पौधे सूखते जा रहे हैं। अस्पताल कर्मियों ने बताया कि अभिकर्ता स्थानीय मुखिया कांति देवी एवं रोजगार सेवक फैज अहमद ने वृक्षारोपण कार्य बगैर अनुमति एवं बेवजह जगहों पर किया था। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एलएस दूबे एवं स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर ने बताया कि वृक्षारोपण चहारदीवारी के किनारे करने की इजाजत दी गई थी परंतु ऐसा नहीं किया गया। डा. सुरेन्द्र तिवारी ने कहा कि अस्पताल परिसर में लगाए गए मनरेगा के वृक्ष वैसे जगहों पर लगाए गए हैं जहां शिविर लगाए जाते हैं। ओबरा निवासी दीपक कुमार सौंडिक ने बताया कि 1 लाख 54 रुपए वृक्षारोपण पर खर्च किए गए। पैसे का दुरुपयोग किया गया है। एक अस्पताल कर्मी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि पौधों में पानी नहीं डाली जाती है। पूछे जाने पर पीओ संजय कुमार ने बताया कि जांचोपरांत अभिकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया कि 200 वृक्ष लगाया गया है। तीन वर्षो में किस्तों में राशि दी जाएगी। पेड़ों की देखभाल के लिए वन पोषक की नियुक्ति की गई है।








रविवार, 6 नवंबर 2011

औरंगाबाद में आज की ताज़ा खबर ०६.११.२०११

दबंग बकरा की कीमत लगी 32 हजार रुपए

औरंगाबाद :
बकरीद को ले रविवार को बकरे की खूब खरीदारी हुई। शहर के जामा मस्जिद के पास से सैकड़ों की संख्या में बकरा बिका। यहां बकरे की बाजार सजी थी। उत्तर प्रदेश के ईटावा एवं कानपुर से पहुंचे बकरा की कीमत अधिक रही। 32 हजार में दबंग नामक बकरा बिका। बकरा व्यवसायी मो. एनामुल हक कुरैशी ने बताया कि हरिहरगंज के हुनर कलामी ने बकरा खरीदा। जदयू के जिला कोषाध्यक्ष जहीर अहसन आजाद ने 25 एवं हरिहरगंज के मेडिकल दुकानदार आलम ने 17 हजार 500 में बकरा की खरीदारी की। जुमन अंसारी ने 12 हजार 500 में बकरा खरीदा। इसके अलावा 20 से 25 हजार के बीच दो दर्जन बकरा बिका। मो. सादिक कुरैशी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के ईटावा से 10 लाख रुपए का बकरा खरीदकर लाया था। सभी बकरा बिक गया। कांग्रेस नेता राशिद अली खान ने छह हजार में बकरा की खरीदारी की। बकरीद को ले बाजार में चहल पहल बढ़ गई है। आज बकरीद मनाई जाएगी। 8:30 बजे ईदगाह एवं 9 बजे जामा मस्जिद में नमाज अदा की जाएगी। जामा मस्जिद के पेश इमाम शाहीद अनवर नदवी ने बताया कि यह त्यौहार हजरत इब्राहिम अल्लैह की याद में मनाया जाता है। खुदा के सामने तमाम जान माल की कुर्बानी पेश की जाती है। प्रत्येक मुसलमानों को कुर्बानी पेश करनी चाहिए। जो लोग दिखावे के लिए कुर्बानी करते हैं वे गुनाहगार होते हैं। बकरीद पर बकरे की मांग अधिक रही जिस कारण जो भी बकरा बाजार में आया वह बिक गया।

नीलमणि अध्यक्ष हैं और रहेंगे : विश्वनाथ

औरंगाबाद :
शहर के सिन्हा सोशल क्लब में रविवार को जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने कहा कि युवा जदयू के जिलाध्यक्ष नीलमणि उर्फ टुनटुन हैं और रहेंगे। अध्यक्ष पद को ले कोई विवाद नहीं है। नीलमणि के अलावा जिले में युवा जदयू का कोई दूसरा जिलाध्यक्ष नहीं है। उन्होंने कहा कि जिले में युवा जदयू का संगठन मजबूत और प्रभावशाली है। नीलमणि के नेतृत्व में यह संगठन बेहतर ढंग से कार्य कर रहा है। उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार दूबे, सत्यजीत कुमार सिंह, डा. ज्ञानेश्वर सिंह, प्रवक्ता तेजेन्द्र सिंह, पूर्व जिप अध्यक्ष पंकज कुमार, प्रखंड अध्यक्ष अजिताभ कुमार सिंह उर्फ रिंकू, दीपक कुमार सिंह की उपस्थिति में अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार पूंजीपतियों के गिरफ्त में है। पूंजीपति जो चाहते हैं सरकार वही करती है। आमजन का भरोसा इस सरकार से उठ गया है। दस महीने में छह दफा तेल के दामों में बढ़ोतरी कर सरकार ने महंगाई बढ़ाने का कार्य किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की कीमत 23.71 रुपए प्रति लीटर है वहीं भारत में 71.60 रुपए है। महंगाई के खिलाफ जदयू आंदोलन करेगी। केन्द्र सरकार की नीतियों को आमजन के बीच जाकर बताएगी। जदयू नेताओं ने सवाल उठाया और कहा कि पड़ोसी देशों में पेट्रोल 44 से 50 रुपए लीटर मिल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बेहतर कार्य कर रही है। हरित क्रांति के नारा को मुख्यमंत्री ने बुलन्द किया है जिसे कार्यकर्ता गांवों में पहुंचा रहे हैं। सेवा यात्रा की चर्चा करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि सीएम स्वयं आमजन से मिलकर विकास का हकीकत देखेंगे। सेवा यात्रा के प्रति कार्यकर्ता उत्सुक हैं। जदयू नेता अधिवक्ता रवीन्द्र शर्मा, जितेन्द्र गुप्ता, फिरोज सलाम, मितुल सिंह उर्फ गुड्डू, विकास पाण्डेय उर्फ बिटु, राकेश कुमार, राजीव शर्मा उपस्थित थे।


पीड़ितों की सेवा सबसे बड़ा धर्म : सत्यनारायण

औरंगाबाद :
शहर के टाउन इंटर कालेज मैदान में शनिवार रात्रि बिरहा का आयोजन किया गया। कृष्ण क्लब रामडीहा के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व विधायक इ. सत्यनारायण सिंह, सुरेश मेहता, राजद जिलाध्यक्ष कौलेश्वर यादव, प्रदेश सचिव सुबोध कुमार सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर की। नेताओं ने उपस्थित भीड़ से भगवान कृष्ण के दर्शन और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। पूर्व विधायक सत्यनारायण ने कहा कि पीड़ितों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। कमजोर लोगों की मदद में हमेशा तत्पर रहें। बलिया से पहुंचे बिरहा गायक परशुराम यादव एवं गाजीपुर के सुमन भारती के बीच मुकाबला हुआ। अपने क्रांतिकारी एवं भक्तिमय संगीत से दोनों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। नगर पार्षद डा. रमेश यादव, युसूफ आजाद अंसारी, संजय यादव, उदय उज्ज्वल, रवि कुमार अनिल कुमार यादव, संजय यादव उपस्थित थे। अध्यक्षता वीरेन्द्र कुमार यादव ने किया।


साक्षरता कार्यक्रम के विरोध में बैठक

नवीनगर (औरंगाबाद) :
 नवीनगर स्थित मध्य विद्यालय परिसर में प्रखंड साक्षरता समिति की बैठक साक्षरता के पूर्व संयोजक सुदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। साक्षरता के प्रखंड प्रशिक्षण प्रभारी सह बीस सूत्री अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, पूर्व पार्षद हरि राम, वीरेन्द्र कुमार सिंह, गीता देवी, मुखिया मधुमाला वैध, प्रो. सुनील बोस, सत्येन्द्र सिंह उपस्थित रहे। बैठक में सरकार द्वारा चलाए जा रहे साक्षर भारत कार्यक्रम में साक्षरता कर्मियों को तरजीह नहीं देने, अवैध रूप से समन्वयक व प्रेरकों की नियुक्ति करने पर सवाल उठाया गया। उदय ने कहा कि प्रखंड में जो भी प्रेरक व समन्वय की बहाली हुई है व अवैध है। बहाली की जांच डीएम से कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। हरि राम ने साक्षर भारत कार्यक्रम में पारदर्शिता लाने की बात कही। कहा कि यह कार्यक्रम तभी सफल होगा जब सभी लोग एक साथ सहयोग करेंगे। कहा गया कि प्रेरक एवं समन्वय बहाली में जिला एवं प्रखंड साक्षरता सचिव ने फर्जी प्रमाण पत्र का वितरण किया। जिन लोगों ने साक्षरता कार्यक्रम में कभी योगदान नहीं किया उसे भी साक्षरता का प्रमाणपत्र दिया गया। पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। कहा गया कि अगर अवैध नियुक्ति रद नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।


समस्याओं को ले सरपंचों ने की बैठक

औरंगाबाद :
शहर स्थित हिन्दू धर्मशाला में सरपंच संघ की बैठक संपन्न हुई। अध्यक्षता उपाध्यक्ष मधू देवी एवं संचालन सचिव शिवकुमार राम ने किया। बैठक में सरपंचों की समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। समस्याओं से अवगत कराने को 15 नवम्बर को डीएम से मिलने का निर्णय लिया गया। पोईवां पंचायत के सरपंच सह संघ के जिलाध्यक्ष ऋंगारी देवी, सचिव शिवकुमार राम, मीडिया प्रभारी रवीन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त सचिव ममता देवी, उपाध्यक्ष मधु देवी, विजय ठाकुर, कपिलदेव नारायण, योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिलेगा। मीडिया प्रभारी रवीन्द्र ने बताया कि सरपंच एवं पंचों को प्रशिक्षण देने, बकाया मानदेय का भुगतान शीघ्र करने, ग्राम कचहरी का प्रभार पूर्व के सरपंच के द्वारा नहीं दिए जाने पर प्राथमिकी दर्ज करने, ग्राम कचहरी के कार्य में पुलिस एवं प्रशासन को सहयोग करने की मांग उठाई जाएगी। बैठक में उपाध्यक्ष सरस्वती देवी, निर्मला देवी, योगेन्द्र सिंह, रघुनाथ राम, श्यामपरी देवी, प्रेमलाल सिंह, रंजीत कुमार पासवान, सवित्री देवी, ज्ञांति देवी उपस्थित थे।

गजना महोत्सव 19 व 20 दिसम्बर को

नवीनगर (औरंगाबाद) :
 बिहार झारखंड के सीमा पर कररबारी नदी के किनारे आदि शक्ति मां गजनेश्वरी (गजनाधाम) परिसर में रविवार को बैठक की गई। अध्यक्षता श्री श्री 108 महंत अवध बिहारी दास ने की। बैठक में गजनाधाम को पर्यटन के मानचित्र पर लाने, परिसर का सौन्दर्यीकरण करने, धाम के पास 26 दुकानों का निर्माण करने, पांच हजार से ज्यादा दान देने वालों का नाम पत्थर पर अंकित करने, दुकान के ऊपर धर्मशाला बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। धर्मशाला बनाने वाले दानी के नाम पर उसका नामकरण करने का निर्णय लिया गया। बैठक में 18 दिसम्बर को गजनाधाम एवं 19 व 20 को नवीनगर अनुग्रह नारायण स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। 18 दिसम्बर को गजनाधाम में संपन्न होने वाले महोत्सव का संयोजक पोलडीह पंचायत मुखिया अभय सिंह उर्फ टुना एवं सह संयोजक उदेश्वर राम को बनाया गया। सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी, सुखदेव सिंह, राधेश्याम गर्ग, ब्रजनंदन द्विवेदी, जगेश्वर सिंह, अरुण द्विवेदी, आमोद चन्द्रवंशी, उपाध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, सत्यनारायण सिंह, पूर्व मुखिया रामनरेश मेहता, कर्मदेव सिंह, मिथिलेश चन्द्रवंशी, सुरेन्द्र सिंह, अरुण, ललन उपस्थित थे।


महादलितों को ठग रही राज्य सरकार : राजद

औरंगाबाद:
राज्य सरकार के खिलाफ राजद ने मोर्चा खोल दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित सेवा यात्रा के खिलाफ में विरोध का बिगुल फूंकते हुए रविवार को पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, प्रदेश सचिव सुबोध कुमार सिंह, डा. रमेश यादव एवं विजय कुमार शर्मा ने कहा कि सरकार महादलितों को ठग रही है। मुख्यमंत्री ने सभी महादलितों को घर बनाने के लिए तीन डिसमिल जमीन एवं समाचार सुनने के लिए रेडियो देने की घोषणा की थी। कितने महादलितों को जमीन मिला और रेडियो यह सेवा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री टोलों में जाकर देखें। महादलित को जमीन तो नहीं दिया गया। जो जमीन उन्हें पर्चा से मिला था उस पर दखल भी सरकार ने नहीं दिया। कृषि का चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री पासवान ने कहा कि केसीसी की हालत चिंताजनक है। सरकार का घोषणा अब तक छलावा साबित हुआ है। कृषि उत्सव के नाम पर पैसे की लूट हो रही है। किसानों को कृषि मेला से कोई लाभ नहीं मिल रहा है। सवाल उठाया और कहा कि जिस राज्य में किसानों को खाद नहीं मिल रहा हो वहां दूसरी सुविधा की अपेक्षा रखना ही बेकार है। जन वितरण प्रणाली की चर्चा करते हुए कहा कि तीन महीने से अनाज का उठाव न होना हकीकत बताने के लिए काफी है। गरीबों को अनाज नहीं मिल रहा है परंतु सरकार एवं अधिकारी चुप हैं। जविप्र के मामले में एक भी एसडीओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। पूर्व मंत्री ने कहा कि सीएम गांव में जाकर हकीकत देखें तो सब कुछ पता चल जाएगा। सड़क की स्थिति जर्जर है। सड़क निर्माण के नाम पर पैसे की लूट की गई है। मुख्यमंत्री ने शहर में 24 एवं गांव में 48 घंटे के अंदर बिजली ट्रांसफार्मर बदलने की घोषणा की थी। यह घोषणा भी अब तक छलावा साबित हुई है। सरकार विकास की जगह जनता को बरगलाने में लगी है।

शनिवार, 5 नवंबर 2011

औरंगाबाद में आज की ताज़ा खबर ०५.११.२०११

युवती ने की आत्महत्या का प्रयास

औरंगाबाद :
नवीनगर थाना के रजवरिया कला गांव निवासी सोनी कुमारी ने शुक्रवार को गांव के ही युवक रमेश साव के द्वारा छेड़खानी का प्रयास किए जाने से आहत होकर आत्महत्या करने की प्रयास की। युवती ने सल्फास खा ली। परिजनों ने इलाज के लिए नवीनगर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में सोनी ने रमेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में भादसं की धारा 448, 354, 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। घटना के बाद रमेश गांव से फरार हो गया है। प्राथमिकी के अनुसार युवक ने सोनी को घर में अकेली पाकर गुरुवार को छेड़खानी का प्रयास किया। युवती द्वारा शोर मचाने के बाद वह फरार हो गया। दूसरे दिन शुक्रवार को शौच जाने के दौरान युवक ने छेड़खानी का प्रयास किया।

रेलवे आरक्षण काउंटर पर तोड़फोड़

औरंगाबाद :
शहर के समाहरणालय के पास स्थित रेलवे आरक्षण काउंटर पर शनिवार को युवकों ने हंगामा किया। टिकट न मिलने से आक्रोशित युवकों ने उग्र हो काउंटर पर तोड़फोड़ की। युवकों के हंगामा से टिकट काउंटर पर घंटों कार्य बाधित रहा। हंगामा की सूचना पर अतिक्रमण हटा रहे प्रशिक्षु आईएएस चन्द्रशेखर सिंह, नगर थानाध्यक्ष वृजनंदन महतो, सीओ वीरेन्द्र कुमार पहुंचे। अधिकारियों ने किसी तरह हंगामा शांत कराया। हंगामा कर रहा युवक देव निवासी आरके राम, लख डिहरा निवासी चन्दन कुमार, करमा रोड निवासी विकास कुमार, छात्र नेता दीपक कुमार ने कहा कि लाइन में लगे लोगों को टिकट नहीं दी जाती है। काउंटर के अंदर दलाल बैठे रहते हैं और पहले उन्हें टिकट दी जाती है। बुकिंग क्लर्क कभी लिंक फेल होने का बहाना बनाकर तो कभी ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं होने की बात कह हम लोगों को लौटा देते हैं। तत्काल टिकट तो हम लोगों का मिलना मुश्किल है जबकि यह टिकट दलालों को सहजतापूर्वक मिल जाती है। युवकों की शिकायत पर सहायक समाहर्ता ने बुकिंग क्लर्क को फटकार लगाई और कहा कि आदत में सुधार नहीं लाया गया तो तुम्हारे खिलाफ विभागीय अधिकारी को लिख दूंगा। कहा कि आगे से काउंटर के अंदर दलाल देखे गए तो न सिर्फ बुकिंग क्लर्क के खिलाफ डीआरएम को लिखा जाएगा बल्कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टिकट लेने वाले युवकों को अपना नंबर देते हुए आगे से किसी भी तरह की समस्या होने पर शिकायत करने की बात कही। युवकों की शिकायत पर सहायक समाहर्ता ने आरक्षण काउंटर के सामने मोबाइल एवं खैनी दुकान में छापेमारी की। हालांकि छापेमारी में कुछ बरामद नहीं हुआ। हंगामा देख दलाल भाग खड़े हुए। उधर बुकिंग क्लर्क सुनील कुमार पाण्डेय ने कहा कि युवक लाइन में खड़े थे तभी लिंक फेल हो गया। लिंक फेल होने के बाद युवक उग्र हो गए और तोड़फोड़ करने लगे।


साक्षर भारत की बैठक में प्रशिक्षण पर चर्चा

औरंगाबाद :
साक्षर भारत अभियान के तहत शनिवार को शहर के कन्या उच्च विद्यालय में सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी की अध्यक्षता में बैठक की गई। केआरपी, कार्यक्रम समन्वयक एवं लेखा समन्वयक शामिल हुए। 20 नवम्बर को किए जाने वाला सर्वेक्षण पर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि 7 से 10 नवम्बर तक पंचायत स्तर से जिला स्तर के लोक शिक्षा समितियों की बैठक की जाएगी। निरक्षरों की पहचान के लिए 20 नवम्बर को सर्वेक्षण की जाएगी। सर्वेक्षण के लिए 14 नवम्बर को जिला स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित होगा। इसी तरह 16 नवम्बर को प्रखंड एवं 17 एवं 18 नवम्बर को पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण होगा। 15 को एक दिवसीय प्रशिक्षण शहर में की जाएगी। सर्वेक्षण को ले दीवार लेखन, प्रखंड मुख्यालयों एवं विद्यालयों में रैली निकाली जाएगी। रामाकांत प्रसाद, उदय कुमार, शशिधर सिंह, कालिका सिंह, शबना, प्रियंका ओझा, श्वेता सिंह, बेबी कुमारी, राजकुमारी एवं सत्यप्रकाश उपस्थित थे।

गुजर गए डा. गूंजन पर नाम है अंकित

औरंगाबाद :
बेहतर सेवा के लिए प्रख्यात सदर अस्पताल में कुव्यवस्था घर कर गई है। कौन से चिकित्सक डयूटी पर रहेंगे इसकी जानकारी बोर्ड पर अंकित नहीं रहती है। अस्पताल में मरीज इलाज के लिए भटकते रहते हैं। स्थिति यह है कि बोर्ड पर चिकित्सकों का नाम अंकित देख मरीज चक्कर खा जाते हैं। डायग्नोस्टिक सेंटर में ड्यूटी करने वाले चिकित्सकों का बोर्ड लगा है। बोर्ड पर सबसे उपर में डा. शहाबुद्दीन का नाम अंकित है। शहाबुदीन को सेवानिवृत्त हुए एक वर्ष गुजर गए परंतु उनका नाम अब तक बोर्ड से नहीं हटा है। महिला चिकित्सक डा. स्वाति सिंह ने भी अस्पताल छोड़ दिया परंतु नाम अब भी अंकित है। दो माह पहले बीमारी से डा. गूंजन सिन्हा गुजर गए परंतु अस्पताल के लिस्ट से उनका नाम नहीं हटा है। चिकित्सकों की सूची में आज भी डा. गूंजन का नाम देखा जा सकता है। शिशु रोग विशेषज्ञ डा. अनिल सिन्हा, डा. नंद लाल चौधरी, डा. रामनरेन्द्र प्रसाद, डा. विनोद कुमार सिंह, सर्जन डा. महेन्द्र कुमार कब का अस्पताल छोड़ चुके हैं परंतु उनके नाम भी बोर्ड पर अंकित हैं। डा. रवीन्द्र की डयूटी पवई लगाई गई है परंतु उनका नाम भी सदर अस्पताल के बोर्ड से नहीं हटा है। इसके अलावा भी कई ऐसे चिकित्सकों के नाम बोर्ड पर अंकित हैं जो अस्पताल में सेवा नहीं दे रहे हैं। चर्चा है कि सदर अस्पताल में जिन चिकित्सकों का पदस्थापन होता है वे डयूटी करने के भय से या तो छुट्टी पर चले जाते हैं या पैरवी लगा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित अस्पतालों में अपना तबादला करा लेते हैं। चिकित्सक जितना पैसा लेते हैं उतना सेवा भी नहीं दे पाते। बोर्ड पर गलत चिकित्सकों के नाम अंकित होने से मरीज परेशान रहते हैं। बोर्ड पर नाम देख अब भी लोग डा. शहाबुदीन और डा. गूंजन को खोजते फिरते हैं। अस्पताल में किस चिकित्सक की डयूटी कितने से कितने बजे तक है इसकी जानकारी भी मरीजों को नहीं मिलती है। बताया जाता है कि अस्पताल में पदस्थापित कई चिकित्सक दूसरे जिलों से सेवा देने अस्पताल में दो या तीन दिन आते हैं जबकि नियमानुसार उन्हें प्रतिदिन डयूटी देनी होती है। पूछे जाने पर सिविल सर्जन डा. परशुराम भारती ने बताया कि कुछ कारणों से नाम नहीं हटा है। नया बोर्ड बनाने के लिए आर्डर दिया गया है। पुराने जगहों पर नया बोर्ड लगाए जाएंगे। जो चिकित्सक अस्पताल में उपस्थित रहेंगे उनके नाम ही उस बोर्ड पर अंकित होंगे।

प्रखंड शिक्षक नियोजन में धांधली

गोह (औरंगाबाद):
वर्ष 2008 में प्रखंड शिक्षक नियोजन में धांधली किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। डड़वां निवासी अभ्यर्थी रामनिवास शर्मा, बक्सर के कंजय कुमार, इब्राहिमपुर के राजेन्द्र यादव, पेमा के रामाशीष सिंह समेत 11 शिक्षक अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आवेदन देकर जांच की मांग की है। अभ्यर्थियों ने बताया कि 32 विभिन्न कोटि के प्रशिक्षित तथा 6 अप्रशिक्षित उर्दू कोटि में नियोजन किया गया है। सभी प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का नियोजन जाली प्रमाण पत्र पर हुआ है। मेधा सूची को नजरअंदाज किया गया है। नियोजन में अभ्यर्थियों ने वीर बहादुर विश्वविद्यालय जौनपुर एवं उदयप्रताप सिंह कालेज वाराणसी के प्रशिक्षण प्रमाण पत्र को लगाया है। प्रमाण पत्र की जांच कराई गई तो जाली पाया गया है। प्रशिक्षित विकलांग शिक्षक का गलत विकलांगता प्रमाण पत्र दिया गया है। गया के सिविल सर्जन द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करने की बात कही गई है। बीडीओ एवं बीईओ ने नियोजन प्रक्रिया 22 जुलाई 2011 को बंद कर दी है फिर भी 25 जुलाई को नियोजन पत्र निर्गत किया गया है। बीईओ सुहद रंजन ओझा ने बताया कि नियोजन प्रक्रिया नियमानुसार निर्गत किया गया है।

शहर से पशु चोर गिरफ्तार

औरंगाबाद :
शहर के यमुना नगर से शुक्रवार रात्रि पुलिस ने चोरी की बछिया के साथ चोर बबलू पासवान को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष वृजनंदन महतो ने बताया कि बबलू अपने पड़ोसी रामबचन भगत का बछिया चुराकर भाग रहा था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले में कांड संख्या 407/11 दर्ज किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में 24 घंटे के अंदर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा। कांड के अनुसंधानकर्ता प्रशिक्षु दारोगा शकुंतला बनी है।

औरंगाबाद में आज की ताज़ा खबर ३.११.२०११

सहयोग कीजिए जारी रहेगा संघर्ष : कांग्रेस

औरंगाबाद :
शहर में बिजली सुधार का श्रेय नागरिकों ने युवा कांग्रेस नेताओं को दिया है। शहर के इस्लाम टोली मुहल्ला में शुक्रवार को समारोह आयोजित कर बिजली के लिए आंदोलन करने वाले युवा कांग्रेस नेताओं को सम्मानित किया गया। मो. अतीकुर रहमान, अधिवक्ता मेराज खां, मो. बबन, मो. शानू, मो. शहाबुद्दीन के नेतृत्व में मुहल्लावासियों ने युवा कांग्रेस के औरंगाबाद लोकसभा अध्यक्ष आनंद शंकर, मीडिया प्रभारी मो. शहनवाज उर्फ सल्लू को सम्मानित किया। कहा कि संघर्ष से बिजली की स्थिति बेहतर हुई है। समारोह में दोनों नेताओं ने कहा कि अगर आपका सहयोग इसी तरह मिलता रहा तो आगे भी अन्य मुद्दों को लेकर संघर्ष किया जाएगा। आनंद एवं सल्लू ने कहा कि शहर में समस्याओं का अंबार है जिसको ले आंदोलन किया जाएगा। सभी ने आंदोलन में सहयोग के लिए बधाई दी। समारोह में युवा कांग्रेस नेता राजू सिंह, पंकज सिंह, मुन्ना कुमार, रंजय कुमार, अभिषेक कुमार, नवलेश सिंह, बैजू पाठक, अमरेश कुमार उपस्थित रहे। कहा गया कि युवा कांग्रेस नेताओं के आंदोलन के कारण ही जसोइया ग्रिड को शीघ्र चालू किया गया।

मध्याह्न भोजन चावल के साथ दो धराए

औरंगाबाद/नवीनगर :
टंडवा थाना के प्राथमिक विद्यालय गम्हरिया के प्रधान शिक्षक सरोज कुमार सिंह, लहंग करमा गांव के राजा मिश्र के साथ मध्याह्न भोजन का चावल बेचते पकड़े गए हैं। हुआ यह कि गुरुवार शाम शिक्षक सरोज स्कूल पहुंचे और विद्यालय से तीन बोरी चावल निकालकर ले जाने लगे। बाइक पर चावल लादकर जैसे ही आगे बढ़े कि ग्रामीणों ने उन्हें खदेरना शुरू किया। ग्रामीणों ने शिक्षक एवं राजा को पकड़कर रात भर गांव के एक कमरे में बंद रखा। सूचना पुलिस को दी परंतु पुलिस गांव नहीं पहुंच सकी। सुबह भी जब पुलिस गांव नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने दोनों को थाना पहुंच सुपुर्द कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक विद्यालय में मध्याह्न भोजन नहीं बनाते हैं। चावल हमेशा बाजार में बेच देते हैं। शिकायत पर हम सभी शिक्षक के खिलाफ लगे थे कि गुरुवार शाम चावल के साथ पकड़े गए। ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत दी है। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष युद्ध शमशेर सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों से राय ली जा रही है। अधिकारियों के आदेश के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

सहकारिता मंत्री ने किसानों को दिखाई राह

औरंगाबाद से प्रिंस कुमार :
कृषि के उन्नत तकनीक श्रीविधि से खेती कर सूबे के सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह ने किसानों को राह दिखाई है। मंत्री एवं उनके परिजनों ने 25 एकड़ में श्रीविधि से खेतों में धान रोपनी की। खेतों में फसल अच्छी हुई है। फसल देखने दूर के गांवों से किसान मंत्री के गांव सोखेया पहुंच रहे हैं। जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) शिलाजीत सिंह ने बताया कि मंत्री के खेतों में फसल की गणना के लिए क्राप कटिंग (फसल की कटनी) कराई जाएगी। एक हेक्टेयर में उत्पादन की स्थिति क्या रही इसकी गणना होगी। बताया कि धान देखने लखनऊ एवं पटना से टीम पहुंचेगी। डीएओ की माने तो श्रीविधि तकनीक कृषि के क्षेत्र में दूसरा हरित क्रांति है। जिले में 12 हजार एकड़ भूमि में श्रीविधि तकनीक से धान की खेती की गई है। समय पर बारिश होने के कारण उपज अच्छी हुई है। डीएओ के अनुसार हसपुरा प्रखंड के अहियापुर गांव में श्रीविधि तकनीक से रोपे गए धान की क्राप कटिंग कराई गई है। उपज एक हेक्टेयर (चार बिघा) में 130 क्विंटल हुआ है। अन्य गांवों में भी स्थिति यही है। श्रीविधि की खेती देख किसान उत्साहित हैं और इस वर्ष गेहूं की खेती भी किसान इसी तकनीक से करेंगे।
क्या है श्रीविधि तकनीक
धान का सघनीकरण खेती को श्रीविधि कहते हैं। कम लागत में बेहतर उपज होती है। डीएओ के अनुसार छोटे किसानों के लिए यह तकनीक वरदान है। इस तकनीक से खेती करने पर बीज उर्वरक एवं पानी कम लगता है और उपज अधिक होती है। इस खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार एक एकड़ भूमि पर 1800 रुपए नगद, बिचड़ा, दवा एवं एक बोरा उर्वरक किसानों को मुफ्त में दे रही है।


पेट्रोल की बढ़ी कीमत पर बवाल

औरंगाबाद :
पेट्रोल की कीमत बढ़ोतरी की खबर से बवाल मचा है। स्थिति यह है कि आमजन केन्द्र सरकार को कोसते फिर रहे हैं। पेट्रोल के दाम बढ़ने से एक बार फिर आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ेंगे। महंगाई बढ़ेगी और आमजन का जीना मुश्किल होगा। प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार जन विरोधी है। एक वर्ष में आठ दफा पेट्रोल का दाम बढ़ाकर सरकार ने यह साबित कर दिया कि महंगाई थमने वाली नहीं है। पेट्रोल बढ़ने से महंगाई और बढ़ेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, उपाध्यक्ष अशोक सिंह, विजय गुप्ता, सुबोध शर्मा, महामंत्री सुनील शर्मा, धीरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष नरेश गुप्ता, कृष्णा गुप्ता पिंटू, नगर अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह राजू, मृत्युंजय सिंह ने भी पेट्रोल के दाम बढ़ने पर चिंता जाहिर किया है। कहा कि ऐसे कभी दाम नहीं बढ़ता था। बसपा के प्रदेश महासचिव कौशल कुमार सिंह, जिला महासचिव खान इमरोज ने कहा कि केन्द्र सरकार सठिया गई है। सरकार को आमजन कोई सरोकार नहीं रह गया है। पेट्रोल के बढ़े दाम ने आमजन की कमर तोड़ दी है। मध्यम वर्ग के लोगों का बाइक चढ़ना मुश्किल हो गया है। सरकार ने एक वर्ष में पेट्रोल के दाम को दुगुना कर दिया। जदयू नेता अजिताभ कुमार रिंकू, नीलमणी उर्फ टुनटुन, तेजेन्द्र कुमार सिंह ने भी पेट्रोल की बढ़ी कीमत पर आक्रोश जताया है। कहा है कि केन्द्र सरकार ने आमजन का समर्थन खो दिया है। पेट्रोल की कीमत बढ़ने से महंगाई और बढ़ जाएगी।

मुखिया समेत सात के खिलाफ प्राथमिकी

दाउदनगर (औरंगाबाद) :
मनार पंचायत मुखिया सावित्री देवी, उनके पति अशोक सिंह समेत सात ग्रामीणों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में बीडीओ राजेन्द्र शर्मा द्वारा दाउदनगर थाना में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। गुरुवार को मनार में ग्राम विकास शिविर आयोजित करने के खिलाफ ग्रामीणों ने रेपुरा में गया- दाउदनगर सड़क जाम की थी। बीडीओ के आदेश की अवहेलना करने, चार घंटे सड़क जाम रखने, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने और जाम हटाने गए बीडीओ से लड़ाई पर उतारु होने का आरोप लगाया है। मुखिया एवं मुखिया पति के अलावा देवदतपुर के बलराम सिंह, बुलाकी बिगहा के उमेश सिंह, रेपुरा के विजय साव, कुंजी बिगहा के प्रमोद कुमार एवं जागा बिगहा के मधेश्वर सिंह तथा चालीस अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पंचायत उपचुनाव को ले बैठक

मदनपुर (औरंगाबाद) :
 प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को पंचायत उपचुनाव 2011 को लेकर बैठक संपन्न हुई। प्रमुख वीरेन्द्र रविदास की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक की गई। संचालन जीपीएस अरविंद राम ने की। बीडीओ मनोज कुमार दास ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत कुल 84 पंच पद रिक्त हैं। पिपरौरा पंचायत के पंच पद के लिए वार्ड संख्या 7, वार से 4 एवं 7, एरकी कला से 4, 7, 8, 10, 11, 13, दधपी से 3,6,7, घोड़ा डिहरी से 1, 2, 8, 9, 10, 11, मनिका से 3, 4, 5, 7, 8, 10, 12, नीमा आंजन से 1, 2, 5, 6, 7, 8, 12, 13, बनिया से 1, 2, 5, 8, 9, 11, 16, महुआंवा से 7, 9, 10, 12, चेई नवादा से 3, 10, 11, 13, 14, पिरथु से 4, 10, 12, 13, पिरवां से 1, 2, 5, 6, 10, 13, सलैया से 8 एवं 9, खिरियावां से 6, 9, 10, बेरी से 1, 8, 12, 14, मदनपुर से 3, 6, 7, 8, उत्तरी उमगा से 2, 8, 9 एवं दक्षिणी उमगा से 1, 4, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 15 पद रिक्त हैं जिसके लिए नामांकन 9 से 16 नवम्बर तक की जाएगी। चुनाव 4 दिसम्बर 2011 को होगा। बैठक मे मुखिया, सरपंच, उप सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लिया।

आंवला वृक्ष के नीचे भतुआ दान

ओबरा/देव (औरंगाबाद) :
 अक्षय नवमी व्रत को ले शुक्रवार को भतुआ दान के लिए आंवला वृक्ष के नीचे श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने आंवला वृक्ष के नीचे पूजा अर्चना कर भतुआ दान किया। माना जाता है कि अक्षय नवमी के दिन ब्राह्माण को दिया गया दान कभी निष्फल नहीं जाता है। पंडित वैजनाथ द्विवेदी एवं कमल किशोर पाण्डेय ने बताया कि अक्षय नवमी के दिन भतुआ दान करने का अलग महत्व है। जिला पार्षद नीलू देवी, पूर्व जिला पार्षद नीता देवी, शकुंतला देवी, आशा देवी, बबिता कुमारी, निर्मला कुंवर, सीमा देवी, नीतू देवी ने भतुआ दान किया। देव संवाददाता के अनुसार पतालगंगा में भतुआ दान करने के लिए पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।