ब्राह्माण महासभा के अध्यक्ष बने प्रो. चन्द्रशेखर
औरंगाबाद:
शहर स्थित संस्कृत विद्यालय परिसर में रविवार को ब्राह्माण महासभा की बैठक संपन्न हुई। संगठन को जिला स्तर पर मजबूत करने का निर्णय लिया गया। धर्म की जय हो, राष्ट्र का उत्थान हो और विश्व का कल्याण हो के नारे के साथ जिला स्तरीय संगठन का गठन किया गया। सत्येन्द्र नगर निवासी भैरोनाथ पाठक संरक्षक बनाए गए। प्रो. चन्द्रशेखर पाण्डेय अध्यक्ष, रामानुज पाण्डेय कार्यकारी जिलाध्यक्ष, प्रो. रमेश पाठक महासचिव, मिथिलेश मिश्र, सिद्धनाथ मिश्र, श्यामनंदन तिवारी, सुनील चौबे, अरुण पाण्डेय, अश्रि्वनी तिवारी, मधुसूदन गिरी एवं सुरेश पाण्डेय उपाध्यक्ष बनाए गए। प्रभात चतुर्वेदी एवं धनंजय वैध संगठन सचिव, कौशलेन्द्र मिश्र कोषाध्यक्ष, संजय द्विवेदी, मधुसूदन वैध, रंजन दूबे, वीरेन्द्र दूबे, कुन्दन पाण्डेय समेत आठ सचिव बनाए गए। संतोष मिश्र कार्यक्रम प्रमुख, पवन दूबे सह कार्यक्रम प्रमुख, शंभू मिश्र प्रवक्ता, आनंद पाण्डेय मीडिया प्रभारी, राघवेन्द्र मिश्रा कार्यालय प्रभारी एवं संतोष पाठक सूचना प्रभारी बनाए गए हैं। महिला मंच का प्रभार टंडवा पंचायत मुखिया मधुमाला वैध को दिया गया है। कार्यकारिणी की सूची में 25 नाम शामिल किए गए हैं।
बिचौलिया से सावधान रहें ग्रामीण : बीडीओ
ओबरा (औरंगाबाद):
प्रखंड के मलवां मध्य विद्यालय में बुधवार को परिक्ष्यमान उप समाहर्ता सह बीडीओ संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्राम विकास शिविर आयोजित की गई। बीडीओ ने ग्रामीणों को दलाल एवं बिचौलिया से सावधान रहने की बात कही। कहा कि दलालों के चक्कर में न पड़ें। सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं की जानकारी दी। आवासीय, जाति, आय, दाखिल खारिज के मामलों का आन द स्पाट निपटारा किया। चिकित्सक डा. भागवत सिंह ने 140 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी। बीडीओ देवेन्द्र कुमार प्रभाकर, कृषि पदाधिकारी ललित किशोर चौबे, आपूर्ति पदाधिकारी मुखलाल राम, कनीय अभियंता धीरेन्द्र कुमार आजाद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुदेश पाठक, एलईओ सुषमा रानी, मुखिया पुष्पा देवी उपस्थित थे।
टूटे बांध की ग्रामीणों ने की मरम्मत
ओबरा (औरंगाबाद) :
अमिलौना पंचायत भवन के पास टूटे बांध को ग्रामीणों के सहयोग से मरम्मत की गई। बांध टूटने से परेशान ग्रामीणों ने बताया कि सूचना अधिकारियों को दी गई परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। बांध निर्माण पर ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से 30 हजार रुपए खर्च किए। योगी बिगहा गांव निवासी पूर्व पंसस उदय मेहता, नागेन्द्र मेहता, अशोक मेहता, रामप्रवेश मेहता, सुनील महतो, मंदीप महतो, अमिलौना निवासी रामानंद सिंह, रामस्वरूप सिंह ने बताया कि चंदा के रुपये से बांध का निर्माण किया गया। बांध टूटने से अमिलौना, तेन्दुआ, दौलतपुर गंज, योगी बिगहा, ओबरा, कुराईपुर समेत डेढ़ दर्जन गांवों का पटवन बाधित था। पानी के अभाव में धान झूलसने लगने थे। थक हारकर ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से बांध की मरम्मति की।
सड़क दुर्घटना में चार घायल
एनएच 98 देवकुली गांव के पास बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार बारुण थाना के कंचनपुर गांव निवासी सत्येन्द्र पासवान, नदिआईन गांव निवासी मदन पासवान घायल हो गए। इलाज ओबरा अस्पताल में किया गया। चिकित्सकों ने दोनों को बेहतर इलाज हेतु औरंगाबाद सदर अस्तपाल भेज दिया है। बताया जाता है कि दोनों बिहारी बिगहा गांव से घर लौट रहे थे कि ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। उधर चपरी पुल के पास टेम्पो की चपेट में आने से पौथू थाना के बली बिगहा गांव निवासी अमित कुमार घायल हो गया। पड़रिया गांव निवासी कृष्णा ठाकुर बाइक के धक्के से घायल हो गया। दोनों का इलाज पीएचसी ओबरा में किया गया जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु औरंगाबाद भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें