औरंगाबाद
समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को डीएम अभय कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक कर समीक्षा की। सूचना जन संपर्क पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि पुरुष नसबंदी में खराब परफामर्ेंस के आरोप में सदर प्रखंड के अलावा हसपुरा, मदनपुर, रफीगंज पीएचसी प्रभारी का एक दिन का वेतन कटौती करने का आदेश डीएम ने सीएस को दिया है। बारुण प्रभारी के दो दिन का वेतन कटौती की गई है। प्रभारी काम करेंगे पर वेतन नहीं मिलेगा। महिला नसबंदी का टारगेट पूरा नहीं करने के मामले में सदर के अलावा बारुण एवं नवीनगर पीएचसी प्रभारी का एक दिन की वेतन कटौती की गई है। सिजेरियन आपरेशन नहीं करने के मामले में रफीगंज पीएचसी प्रभारी का एक दिन का वेतन काटा गया है। जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत प्रखंड लेखापालों द्वारा बैकलाग रखने के कारण बारुण, कुटुम्बा, नवीनगर के लेखापालों की एक दिन का वेतन काटा गया है। डीएचएस में कार्यरत प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक को सदर हास्पिटल में कार्य करने का आदेश डीएम ने दिया है। सिविल सर्जन डा. पी. भारती के अलावा सीडीपीओ, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें