शुक्रवार, 14 अक्तूबर 2011

छात्र-छात्राओं की बढ़ेगी सुविधाएं


दाउदनगर (औरंगाबाद)
डीएवी दाउदनगर में अध्ययनरत करीब 15000 छात्र छात्राओं के लिए सुविधाओं का विस्तार होगा। डीएवी के क्षेत्रीय निदेशक डा. यूएस प्रसाद, प्रबंधक सह औरंगाबाद डीएवी के प्राचार्य जगत मोहन कुमार ने दाउदनगर के प्राचार्य डा. आरके दूबे के साथ विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय परिसर में बन रहे भवन एवं प्रसाधन का निरीक्षण किया। कहा कि डीएवी क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने में सक्रिय है। अभिभावकों का विश्वास और छात्र छात्राओं का सहयोग है जिस कारण छोटी समस्याओं को लेकर आपत्तियां दर्ज नहीं कराई जाती लेकिन हमारा यह फर्ज है कि हम बच्चों के सुविधाओं का ख्याल रखें। भवन निर्मात्री एजेंसी को निदेशक डा. प्रसाद ने निर्देश दिया कि वे शीघ्र ही प्रसाधन सुविधा का निर्माण कार्य पूरा करें। बैठक के क्रम में आन स्पाट पेंटिंग के लिए जोन विशेष में अव्वल स्थान लाकर अंतर क्षेत्रीय प्रतियोगिता के लिए सफल हुए छात्र रवि कुमार की प्रशंसा की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें