सोमवार, 24 अक्तूबर 2011


समाज का सेवा है धर्म : डा. शोभा


औरंगाबाद :
रोटरी क्लब ने शहर के दूरभाष केन्द्र स्थित बापू मध्य विद्यालय में सोमवार को महादलित छात्र छात्राओं की स्वास्थ्य जांच कर दवा दी। उद्घाटन अध्यक्ष डा. शोभा रानी, रोटेरियन डा. चन्द्रशेखर प्रसाद, डा. बीके सिंह, डा. जनार्दन प्रसाद सिंह, महावीर जैन ने किया। अध्यक्ष ने कहा कि समाज की सेवा में तत्पर रहना क्लब का धर्म है। जो वर्ग विकास अथवा स्वास्थ्य सेवा से महरूम है उसे क्लब द्वारा सहायता देना लक्ष्य है। कहा कि महादलित बच्चों को स्वास्थ्य जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवा दी गई। बच्चों के बीच फल का वितरण किया गया। कहा कि क्लब के द्वारा समाज सेवा में कई कार्य किए जा रहे हैं। सहेली सेंटर के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। पोलियो उन्मूलन के क्षेत्र मेंबेहतर कार्य किए गए हैं। रोटेरियन डा. रविरंजन, डा. कुमार महेन्द्र प्रताप, खान इमरोज, डा. विनय, डा. एम रहमान रुमी, स्टेशन अधीक्षक अरविंद सिंह, योग गुरु दशरथ प्रसाद, रामऔतार प्रसाद, शहनवाज उर्फ सल्लू उपस्थित थे। संचालन सुभाष चन्द्र त्रिवेदी व स्वागत रमेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में युवा रोटै्रक्ट क्लब के नए अध्यक्ष संतोष कुमार, सचिव राजीव कुमार को सम्मानित किया गया। बताया गया कि पांच और क्लबों को खोलना है। सभी को रोटरी इंटरनेशनल से मान्यता प्राप्त होगी।




प्रेरकों को दिया साक्षरता प्रशिक्षण

औरंगाबाद :
शहर के अनुग्रह मध्य विद्यालय में सोमवार को साक्षर भारत कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने किया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधीर केशरी, कार्यक्रम समन्वयक जगन्नाथ चौबे, केआरपी रमेश सिंह, साक्षरता संयोजक राजबहादुर सिंह, तुलसी प्रसाद सिंह, मुखिया रामाधार यादव, धर्मेन्द्र सिंह मुन्ना उपस्थित रहे। सभी ने अभियान पर अपना विचार रखा। विनोद कुमार की अध्यक्षता व संचालन में संपन्न कार्यशाला में औरंगाबाद प्रखंड के चयनित 14 पंचायत के 28 प्रेरक, मुखिया एवं संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए। सभी को साक्षर भारत मिशन की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रेरकों के दायित्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यशाला में मुखिया एवं प्रधानाध्यापकों के कई सवालों का समाधान किया गया। कहा गया कि सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल होगा। प्रेरकों को उनके दायित्वों से अवगत कराया गया। विद्यार्थी ने कहा कि सरकार का यह प्रमुख अभियान है। धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड समन्वयक मनीष कुमार चौहान ने किया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें