शनिवार, 15 अक्तूबर 2011

औरंगाबाद की ताजा खबरे-२(१५ अक्टूबर)

छात्रों ने कुलाधिपति का पुतला फूंका


औरंगाबाद  :
 ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन की जिला इकाई के सदस्यों ने शनिवार को राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न कॉलेजों में जम कर हंगामा किया. आक्रोशित छात्रों ने कुलाधिपति का पुतला फूंका.
मौके पर फेडरेशन के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है. स्नातक तृतीय खंड का परिणाम भी अभी तक नहीं आया है, जिससे हजारों छात्राओं का भविष्य अंधकार में होने के कगार पर पहुंच गया है.
राज्य परिषद के सदस्य प्रिंस कुमार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर परिणाम देने का दावा करने वाली राज्य सरकार तो नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. स्थिति यह है कि किसी भी कॉलेजों में आज स्नातकोत्तर की पढ़ाई नहीं होती है. इस अवसर पर वंदना कुमारी, विनीता, अंजली,नीतीश, आनंद, अभिषेक, रवि कुमार, विकास, सोनू, रिजवान, प्रियंका, पूजा, चांदनी, खुशबू, सोनिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें